Salt: स्वाद के अलावा नमक का इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 13, 2023

ओरल केयर

दांतों को साफ और चमकदार बनाये रखने के लिए काफी समय से नमक का इस्तेमाल होता आ रहा है. नमक को सरसों तेल या बेकिंग सोडा में मिलाकर दांतों पर हल्का रगड़ें

फलों को सुरक्षित रखने के लिए

फलों को स्टोर करने के लिए नमक का इस्तेमाल होता है. फलों को नमक के पानी में डुबो दें. इससे बाद उन्हें बिना पोंछे रख दें.

हाथों की बदबू दूर करने के लिए

हाथों से प्याज और लहसून की गंध को दूर करने के लिए नमक को सिरके के साथ हाथ में लगाएं और पानी से धो लें. हाथ से बदबू गायब हो जाएगी

किचन सिंक की सफाई

अगर आपके किचन का सिंक गंदा हो गया है तो गर्म पानी में नमक मिलाकर सिंक साफ करें. ऐसा करने से सिंक अच्छी तरह साफ हो जाएगा.

कपड़े के दाग-धब्बे दूर होंगे

नमक से आप कपड़े पर लगे दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं. इसके लिए पानी में नमक का थोड़ा गाढ़ा घोल बनाकर दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें.

जूते की बदबू दूर करने में

अगर आपके जूते से भी बदबू आती है तो उसमें नमक की पोटली बनाकर डाल दीजिए. कुछ ही घंटों में जूतों से बदबू चली जाएगी