फेटा चीज की क्रीमीनेस और नींबू के टैंगी फ्लेवर वाला ये सलाद भरपूर होता है. इसे खाने से आपको लंबे समय तक भरा भरा महसूस होता है और जल्दी भूख नहीं लगती.
खीरा, ऑलिव और मिंट से तैयार ये सलाद आपको दिनभर रिफ्रेश्ड और हाइड्रेटेड रखता है.
लेट्यूस और पत्तागोभी के साथ हेल्दी फैट और फाइबर से भरपूर अखरोट, विनेगर और चेरी टमाटर के साथ इस सलाद को तैयार करना जितना आसान है उतना ही टेस्टी भी है.
इटैलियन सॉस पेस्तो से सजा सलाद काफी टेस्टी होता है इसके साथ ही सलाद में डला हुआ ग्रिल्ड चिकन एक अलग ही फ्लेवर देता है.
अमेरिकन स्वीट कार्न सलाद बेहद गंभीर होता है जिससे पेट लंबे समय तक भरा महसूस करता है. सब्जियों, हर्ब्स और कॉर्न से भरपूर ये सलाद मिनटों में बन जाता है
स्प्राउटेड मूंग और चना के साथ खीरा-टमाटर और दूसरी सब्जियों से तैयार स्प्राउट्स सलाद खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और ये प्रोटीन से भी भरपूर होता है