रोजमेरी ऑयल को सीधे इस्तेमाल करने से पहले इसे किसी बेस आयल के साथ मिक्स करें जैसे कि नारियल, बादाम या जैतून का तेल.
लगभग 3-5 बूंद रोजमेरी ऑयल को 1 टेबलस्पून बेस ऑयल के साथ मिक्स करें. आप इस रेश्यो को एडजस्ट कर सकते हैं लेकिन रोजमेरी ऑयल ज्यादा ना लें.
इससे जेंटली स्कैल्प पर मसाज करें. स्कैल्प मसाज ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकता है जो बालों की ग्रोथ को तेज़ करने में मददगार होता है.
इसे रात भर लगाकर छोड़ दें या फिर कुछ घंटों के लिए भी छोड़ सकते हैं. इससे ये बालों में अच्छे से सोक हो जाएगा.
इस ट्रीटमेंट को हफ्ते में दो-तीन बार करना फायदेमंद हो सकता है.
हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है इसलिए रेगुलर यूज़ करने से पहले एक पैच टेस्ट करना भी जरूरी है.
सुबह उठने के बाद रोजमेरी ऑयल को शैम्पू से अच्छे से धो लें.