Straight hair: बिना हीट टूल्स के इन तरीकों से करें बालों को स्ट्रेट

By Editorji News Desk
Published on | Dec 22, 2023

स्ट्रेट हेयर

बालों को स्ट्रेट करने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. आप कर्ली हेयर को स्ट्रेट करने के लिए किचन में मौजूद इन 6 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा जेल

घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. जेल बेस्ड चीजें बालों को स्ट्रेट करने में मदद करती हैं.

मिल्क स्प्रे

हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए मिल्क स्प्रे असरदार हो सकता है. कोकोनट मिल्क और साधारण दूध में पानी मिलाकर बालों में स्प्रे करें.

चावल का पानी

स्ट्रेट हेयर के लिए हेयर वॉश करने के बाद बालों को चावल के पानी से धोएं.

अंडा लगाएं

अंडा में प्रोटीन होता है, जो केराटिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. अंडा में ऑलिव ऑयल मिक्स करके बालों में लगाने से हेयर स्ट्रेट हो सकते हैं.

शहद

अगर आपको घुंघराले बाल नहीं पसंद हैं, तो शहद की मदद से अपने बालों को स्ट्रेट करें.

हेयर मास्क लगाएं

केला और पपीता का पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बाल सीधे हो सकते हैं.