रात में ऊनी कपड़ों को पहनकर नहीं सोना चाहिए. इसके कारण कपड़ों पर रोएं आ जाते हैं. ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप ये हैक्स आजमा सकते हैं.
कपड़े पर लगे रोएं को हटाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. टेप को वैक्स स्ट्रिप्स की तरह कपड़े पर लगाकर खींचे.
अगर आपके वुलेन कपड़ों पर रोएं आने लगे हैं, तो इन्हें रिमूव करने के लिए रेजर काम आएगा. वुलेन कपड़ों पर हल्के हाथ से रेजर चलाएं.
ऊनी कपड़ों पर से रोएं हटाने के लिए कंघी काम आ सकती है. बस इसके लिए आपको बालों की तरह स्वेटर पर कंघी करनी है.
अगर आपके फेवरेट स्वेटर पर रोए आ गए हैं, तो कम धार वाले चाकू की मदद से इन्हें हटाएं.
कपड़े पर जहां-जहां रोए हैं, वहां पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. ड्रायर को कूलिंग पर सेट करें.
बाजर में रोएं हटाने के लिए लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें. यह प्रोडक्ट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा.