Dehydration: गर्मी के मौसम में ये आदतें बनती हैं डिहाइड्रेशन का कारण

By Editorji News Desk
Published on | Jun 23, 2024

डिहाइड्रेशन के कारण

तपती गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के बाद डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है. गर्मी में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि बॉडी डिहाइड्रेटेड न हो.

फिजिकल एक्टिविटी

गर्मी के मौसम में ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए. दौड़ना, खेलना या हैवी एक्सरसाइज करना, शरीर में पानी कम करता है.

सन एक्सपोज़र

लंबे समय तक सीधे धूप में रहने से शरीर का तापमान बढ़ता है और पसीना अधिक निकलता है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है.

सही डाइट न लेना

गर्मी के मौसम में डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए. कम नमक वाली चीज़ें खाएं.

ज्यादा पसीना आना

कुछ लोगों को गर्मी के मौसम में ज़रूरत से ज्यादा पसीना आता है. ज्यादा पसीने के कारण बॉडी में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

अल्कोहल

गर्मी के मौसम अल्कोहल नहीं पीना चाहिए, क्योंकि इसके कारण बॉडी डिहाइड्रेटेड हो जाती है. अल्कोहल के बजाय जूस पीएं.

चाय और कॉफी

गर्मी में कैफीन की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए. गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए चाय और कॉफी से परहेज़ करें.

कम पानी पीना

दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है. इसलिए डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं.