Grow Fruits in Home: 6 फलों को घर पर आसानी से उगाएं

By Editorji News Desk
Published on | Oct 01, 2023

अंगूर

अंगूर के पौधे की कटिंग से आसानी से घर की छत पर अंगूर लगाए जा सकते हैं.

संतरा

संतरा भी छत पर उग सकता है, लेकिन मौसम और जगह इसके अनुरूप होनी चाहिए.

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी को छोटे गमलों में उगाना बहुत आसान है और इसके लिए केवल मिट्टी, धूप और पानी की जरूरत होती है.

अंजीर

अंजीर के लिए आपको बड़े कंटेनर की जरूरत पड़ेगी. लेकिन यह आपके घर पर उगाए जाने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है.

चेरी

चेरी आपकी बालकनी में आराम से लग सकते हैं. आपको बस यह देखना है कि पर्याप्त पानी और स्वस्थ मिट्टी हो.

आलूबुखारा

आलूबुखारा उगाने के लिए वसंत का मौसम सबसे अच्छा है. ये तेज़ हवाओं में नहीं रह सकते, इसलिए इन्हें छाया में रखा जाना चाहिए.