कंगना रनौत का हर साड़ी लुक बेहतरीन होता है, लेकिन दिवाली के लिए गोल्डन साड़ी पहनना चाहते हैं तो ऐसी लेस वर्क के साथ पहने सकते हैं.
दिवाली पर रानी की तरह ऑल गोल्डन लुक भी कैरी किया जा सकता है. साथ में आप गोल्डन जूलरी, रेड चुड़ियां और मिनिमल मेकअप कर सकते हैं.
तारा सुतारिया की तरह हेवी बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी पहन सकते हैं. लुक पूरा करने के लिए गोल्डन जूलरी और बोल्ड रेड लिप्स ट्राई कर सकते हैं.
दिवाली के लिए शोभिता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. लॉन्ग ब्लाउज के साथ साड़ी पहन सकते हैं.
नीता अंबानी की तरह गोल्डन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़ और ग्रीन जूलरी के साथ पहन सकते हैं.
कीर्ति की तरह गोल्डन साड़ी को पिंक कलर के ब्लाउज के साथ भी पहना जा सकता है.
रेखा का ऑल गोल्डन लुक भी दिवाली पूजा के लिए परफेक्ट है.
सुरभी ज्योती की तरह भी गोल्डन साड़ी स्टाइल की जा सकती है, साथ में न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी लुक को एलीगेंट बनाएंगे.