Tissue Saree: 6 तरह से करें टिशू साड़ी को स्टाइल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 30, 2023

मलाइका अरोड़ा

इस फेस्टिव सीजन में मलाइका अरोड़ा की तरह सोने से बुनी हुई टिशू साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

जान्हवी कपूर

हाथ से बनी हुई जान्हवी कपूर की यह टिशू साड़ी हर ओकेज़न के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: Instagram

गोल्डन टिशू साड़ी

मनीष मलहोत्रा की डिज़ाइन की हुई यह साड़ी दिवाली पार्टी में जाने के लिए एक दम सही ऑप्शन साबित होगी.

Image Credit: Instagram

विंटेज टिशू साड़ी

जान्हवी कपूर की यह साड़ी विंटेज गोल्ड प्लोर वुवन टिशू साड़ी है. इसपर हाथ से ज़री की एंब्रॉयडरी की गई है.

Image Credit: Instagram

एंटीक ज़रदोज़ी

शोभिता धुलिपाला की इस साड़ी पर एंटीक ज़रदोज़ी क्राफ्ट किया गया है. इस टिशू साड़ी को आप दिवाली पर ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ज़री बॉर्डर

एंटीक गोल्ड ज़री से इस साड़ी के बॉर्डर को डिज़ाइन किया गया है, जिसे जान्हवी ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज से साथ पहना है.

Image Credit: Instagramनॉन साड़ी लुक