Garlic benefits in winter: इन फायदों के लिए सर्दियों में खाएं लहसून

By Editorji News Desk
Published on | Dec 28, 2023

लहसून खाने के फायदे

लहसुन को मैग्नीशियम, सेलेनियम, कैल्शियम, विटामिन सी और विटामिन बी-6 का अच्छा स्रोत माना जाता है. खासकर सर्दियों में इसे खाना फायदेमंद होता है

ठंड में राहत

लहसुन की तासीर गर्म होती है, जिससे शरीर का तापमान बढ़ता है और ठंड कम लगती है. लहसुन खाने से ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे हाथ-पैरों में गर्मी आती है.

एंटीबैक्टीरियल गुण

लहसून में सल्फर का कम्पाउंड एलिसिन होता है जो स्वाद और स्मेल को तेज बनाता है. ये इसे बढ़िया एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट भी बनाता है.

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

लहसून के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो सूजन कम करने में फायदेमंद है. ये जोड़ों के दर्द में राहत दिलता है

दिल के लिए फायदेमंद

कोलेस्ट्रॉल कम करने और दिल से जुड़ी बीमारियों को रोकने में ये फायदेमंद है. ये धमनियों के सख्त होने की गति को धीमा करके स्ट्रोक के खतरे को कम करता है.

पिंपल्स से छुटकारा

कच्चे लहसुन को मुंहासों पर रगड़ने से उनसे छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है. हालांकि, इस उपाय को आजमाने से पहले आप स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

ज्यादा ना लें

बहुत अधिक लहसून खाने से पेट फूलने और दूसरी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए हर रोज 1 से 2 लहसून की कलियां या फिर 7.2 ग्राम लहसून के अर्क से ज्यादा ना लें