Fruit Sabzi: इन 7 फलों की बनाई जा सकती है सब्जी

By Editorji News Desk
Published on | Nov 01, 2023

केला

कच्चे केले की अक्सर सब्जी बनाई जाती है. लोग इसे उबालकर फ्राई करते हैं.

Image Credit: Instagram

अमरूद

कच्चे अमरूद की खट्टी मिठी सब्जी बनाई जाती है. इस सब्जी को रोटी, पराठे या पूड़ी के साथ खाया जा सकता है.

Image Credit: Instagram

अनानास

अनानास की सब्जी भी बनाई जा सकती है. इसे आप नारियल के साथ बना सकते हैं.

पपीता

कच्चे पपीते की भी ड्राई सब्जी बनाई जाती है, इसे काले चनों के साथ बना सकते हैं.

Image Credit: Instagram

सेब

सेब की भी खट्टी-मिठी सब्जी बना सकते हैं. कश्मीरी सेब की सब्जी खूब बनाई जाती है

Image Credit: Instagram

सिंघाडा

सिंघाडा भी ऐसा फल है जिसकी सब्जी बाकि सब्जियों की तरह आसानी से बनाई जा सकती है.

अंगूर

हां अंगूर की सब्जी भी बनाई जा सकती है. इसे आप बीच से काटकर पनीर के साथ बनाएं.

Image Credit: Instagramशकरकंद के फायदे