अपनी फेवरेट साड़ियों को अगर लंबे समय तक पहनना है तो उसकी देखभाल भी जरूरी है. सही रखरखाव नहीं करने पर साड़ियां जल्दी खराब हो जाती है.
कॉटन की साड़ियों को हमेशा अलग से धोएं, बाकी कपड़ों के साथ नहीं. पहली बार कॉटन साड़ी धोने से पहले उसे हल्के नमक के साथ गुनगुने पानी में भिगो कर रखें.
शिफॉन साड़ियां बेहद नाजुक होती हैं इसीलिए इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इसको धोते वक्त बहुत तेजी से निचोड़कर पानी निकालने की गलती ना करें.
जॉर्जेट साड़ियों को धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट में धोएं और इसे छांव में सुखाएं. वरना इसके रंग के जाने का डर रहता है.
इन्हें भी कभी दूसरे कपड़ों के साथ मिक्स करके ना धोएं बल्कि, अलग से ही धोएं. प्रिटेंड साड़ियों को ठंडे पानी से धोकर हल्की धूप में सुखाएं.
सिल्क साड़ियों की देखभाल का तरीका थोड़ा अलग है. इस्तेमाल के बाद हर बार ड्राई क्लीन करवाएं. इनके फोल्ड को बीच-बीच में चेंज करते रहें.
इन साड़ियों को हमेशा ठंडे पानी में और एक माइल्ड डिटर्जेंट में धोएं. साथ ही वॉर्डरोब में इसे हैंगर में टांगने के बजाय कागज में रैप करके रखें.