कलमकारी से मूगा सिल्क तक, भारत के 10 हैंडलूम

By Editorji News Desk
Published on | Aug 06, 2023

भारत की संस्कृति हैंडलूम

हथकरघा यानि हैंडलूम को भारत की संस्कृति और आर्थिक ताने बाने में गहराई से बुना जाता है. आइये जानते हैं भारत के कुछ फेमस हैंडलूम के बारे में.

Image Credit: Instagram

आंध्र प्रदेश की कलमकारी

आंध्र प्रदेश की प्राचीन कला को कलम की मदद से और लकड़ी के ब्लॉक से कपड़ों पर उतारा जाता है.

Image Credit: Instagram

गुजरात की बांधनी

बांधनी को बनाने के लिए कपड़े पर छोटे-छोटे गोले बनाकर अलग डिज़ाइन में बांध दिया जाता है और फिर अलग-अलग रंगों से रंग दिया जाता है.

Image Credit: Instagram

तमिलनाडु का कांजीवरम

कांजीवरम साड़ी को बनाने के लिए अलग-अलग रंग के धागों का इस्तेमाल होता है और रोशनी के कोण बदलने पर साड़ी का रंग भी बदलता हुआ नज़र आता है.

Image Credit: Instagram

महाराष्ट्र की पैठणी

पैठणी साड़ियों को असली चांदी या सोने के शुद्ध रेशम से बुना जाता है. इसलिए ये भारत की सबसे महंगी साड़ियों में से एक हैं.

Image Credit: Instagram

मध्य प्रदेश की चंदेरी

चंदेरी में प्योर सिल्क, चंदेरी कॉटन और सिल्क कॉटन फैब्रिक्स होते हैं. इन साड़यों को बनाने के लिए अब हाथ से बने यार्न की बजाय मिलमेड यार्न यूज होता है.

Image Credit: Instagram

बिहार का भागलपुरी सिल्क

यूनीक डायिंग टैनकीन भागलपुरी सिल्क साड़ियों को बाकि सिल्क साड़ियों से अलग करती हैं. अब वेजिटेबल डाई की जगह एसिड डाई का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Instagram

वाराणसी का बनारसी

बनारसी साड़ियां अपने सोने और चांदी के ब्रोकैड या ज़री के काम, रेशम और शानदर कढ़ाई के लिए काफी फेमस हैं.

Image Credit: Instagram

कश्मीर का पश्मीना

कश्मीर का पश्मीना GI प्रमाणित ऊन है जो 6 सामान्य स्वेटर जितना गर्म होता है. पश्मीना अपनी गर्माहट, नरमी, और खूबसूरती के लिए बेहद मशहूर है.

Image Credit: Instagram

खादी

खादी एक ऐसा कपड़ा है जो सर्दियों में गर्मी और गर्मियों में ठंड का एहसास दिलाता है. खादी के कपड़े सूती, रेशम, या ऊन से बने हो सकते हैं.

Image Credit: Instagram

असम का मूगा सिल्क

इसे रेशम के कीड़े से बनाया जाता है लेकिन कीड़े को मारा नहीं जाता. मूगा सिल्क साड़ी जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही इसकी शाइन भी बढ़ती ही जाती है.

Image Credit: Instagram