Fashion Trend Alert: सोनम कपूर का मिनिमल मांगटीका देखा क्या?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 02, 2023

सोनम का स्टाइल है एकदम अलग

फैशननिस्टा सोनम कपूर अपने फैशन गेम के लिए जानी जाती हैं. किसी भी स्टाइल को कैरी कैसे करना है उन्हें बखूबी आता है.

Image Credit: Instagram

सोनम का ट्रेडिशनल लुक

करवा चौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ का सेलिब्रेशन रखा गया, जहां सोनम कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं

Image Credit: Instagram

सोनम ने पहनी सिल्वर साड़ी

सोनम ने पिंक ब्लाउज के साथ सिल्वर टिशू की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं.

Image Credit: Instagram

मांग टीका था बेहद खास

उनके इस लुक में खास था उनका मांग टीका, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि जल्दी ही ये फैशन ट्रेंड बनने वाला है.

Image Credit: Instagram

पिंक ब्लाउज के साथ पहनी साड़ी

दरअसल, सोनम ने डिजाइनर अनाविला मिश्रा की सिल्वर साड़ी के साथ ईयरिंग्स और एक बेहद छोटा मांगटीका पहना था. जो उनके मिनिमल लुक को कॉम्पिलिमेंट कर रहा था.

Image Credit: Instagram

मिनिमल मांग टीका दिखा खूबसूरत

बिंदी जितना छोटा मांगटीका और ईयरिंग्स डायमंड के थे. सोनम का ये मिनिमल येट एलिगेंट लुक उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रहा था.

Image Credit: Instagramफैशन में टिशू साड़ी