फैशननिस्टा सोनम कपूर अपने फैशन गेम के लिए जानी जाती हैं. किसी भी स्टाइल को कैरी कैसे करना है उन्हें बखूबी आता है.
करवा चौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ का सेलिब्रेशन रखा गया, जहां सोनम कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं
सोनम ने पिंक ब्लाउज के साथ सिल्वर टिशू की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं.
उनके इस लुक में खास था उनका मांग टीका, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि जल्दी ही ये फैशन ट्रेंड बनने वाला है.
दरअसल, सोनम ने डिजाइनर अनाविला मिश्रा की सिल्वर साड़ी के साथ ईयरिंग्स और एक बेहद छोटा मांगटीका पहना था. जो उनके मिनिमल लुक को कॉम्पिलिमेंट कर रहा था.
बिंदी जितना छोटा मांगटीका और ईयरिंग्स डायमंड के थे. सोनम का ये मिनिमल येट एलिगेंट लुक उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रहा था.