Facial Hair: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के 5 नैचुरल तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Oct 12, 2023

कैसे हटाएं अनचाहे बाल

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को ट्राई कर सकते हैं. इन्हें रेगुलर यूज़ करना ज़रूरी होता है.

हल्दी और दूध का पेस्ट

हल्दी पाउडर और दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने तक रहने दे. फिर गर्म पानी से धो लें.

चीनी और निम्बू का रस

एक कप चीनी, आधा कप पानी और निम्बू का रस मिलाकर उबालें. मिक्सचर के गाढ़ा होने पर ठंडा होने दें और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद ऊपर की तरफ निकालें.

दालचीनी और शहद

दालचीनी पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

आलू और लेमन जूस

एक आलू को कद्दूकस करके उसमें नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

बेसन और गुलाब जल

एक चम्‍मच बेसन, थोड़ा सा चावल का आटा, गुलाब जल और 2 बूंद सरसों का तेल मिलाकर फेस पर लगाएं. सूखने पर रगड़कर हटा लें.