Egg Hair mask: इन चीजों को अंडे में मिलाकर बालों में लगाएं

By Editorji News Desk
Published on | Dec 09, 2023

अंडा और एलोवेरा

2 अंडों में 2 चम्मच एलोवेरा जल मिलाएं और इसे बालों पर कुछ देर तक लगा कर रखें और फिर शैंपू कर लें.

दही और अंडा

दही और अंडा बेहद पुराना और कारगर मास्क है. 2 अंडे में 4 चम्मच दही मिलाकर तैयार मास्क को बालों में लगाएं और फिर शैंपू कर लें.

अंडा और नींबू

अंडे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से स्कैल्प की सफाई हो जाती है. ये हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है.

आंवला पाउडर और अंडा

आंवला पाउडर को अंडे में मिलाकर लगाना बेहद फायदेमंद होता है. इस हेयर मास्क को लगाने से बाल शाइनी और मजबूत बनते हैं.

अंडा और शहद

अंडा और शहद को मिलाकर बालों में लगाने से बालों को प्रोटीन की खुराक मिलती है. इससे तैयार हेयर मास्क बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं

नारियल दूध और अंडा

अगर आपके बालों की ग्रोथ रुकी हुई है तो अंडे में नारियल का दूध मिलाकर लगाएं. इससे जड़ों को मजबूती मिलती है और बालों की लंबाई भी बढ़ती है