बात जब घरेलू स्किनकेयर की होती है तो मुल्तानी मिट्टी का जिक्र होना लाजमी है. इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाने से कई सारे फायदे मिलते हैं
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगान सबसे पुराना लेकिन कारगर तरीका है. ये स्किन की गंदगी हटाकर निखार लाता है.
मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाने से ग्लोइंग स्किन मिलती है. मुल्तानी मिट्टी, शहद और नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं.
अगर चेहरे से टैनिंग से हटानी है तो मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद पानी से धो लें. असर आपको दिखने लग जाएगा.
ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन में थोड़ा गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं. असर दिखेगा.