दिल्ली में होने वाली सबसे पुरानी दुर्गा पूजा कश्मीरी गेट दुर्गा पूजा पंडाल में होती है. इसे देखने के लिए बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल जा सकते हैं.
दुर्गा पूजा के दौरान मयूर विहार में कालीबाड़ी ज़रूर विज़िट करें. यहां आपको दिन में भोग और प्रसाद सर्व किया जाएगा.
इस साल मातृ मंदिर समिति 53वां दुर्गा पूजा साल मनाने जा रही है. यहां आप इस साल विज़िट कर सकते हैं.
दिल्ली के चितरंजन पार्क के कालीबाड़ी, मेला ग्राउंड, को-ओपरेटिव ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति में एंजॉय कर सकते हैं.
मिंटो रोड पूजा समिति 1940 से दुर्गा पूजा की मेज़बानी कर रही है. यहां पर आप एक सिंपल पंडाल देख सकते हैं.
अंतरंगा दुर्गा पूजा की शुरूआत 1993 में हुई. यह पूजा बंगाली लोगों द्वारा बनाया गया NGO आयोजित करता है.
आरामबाग दुर्गा पूजा समिति को बड़े बजट का आयोजन करने के लिए जाना जाता है. यहां आप दुर्गा पूजा का भव्य नज़ारा देख सकते हैं.
यह समिति भारत में सबसे पुरानी दुर्गा पूजाओं में से एक को होस्ट करती है. इसे 1914 में स्थापित किया गया था.
सुशांत लोक पंडाल गुरुग्राम का सबसे फेमस पंडाल है. यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.