Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा पर दिल्ली के 9 पंडालों में जाएं

By Editorji News Desk
Published on | Oct 10, 2023

कश्मीरी गेट

दिल्ली में होने वाली सबसे पुरानी दुर्गा पूजा कश्मीरी गेट दुर्गा पूजा पंडाल में होती है. इसे देखने के लिए बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल जा सकते हैं.

Image Credit: Facebook

कालीबाड़ी, मयूर विहार-1

दुर्गा पूजा के दौरान मयूर विहार में कालीबाड़ी ज़रूर विज़िट करें. यहां आपको दिन में भोग और प्रसाद सर्व किया जाएगा.

Image Credit: Facebook

मातृ मंदिर समिति सफदरजंग एन्क्लेव

इस साल मातृ मंदिर समिति 53वां दुर्गा पूजा साल मनाने जा रही है. यहां आप इस साल विज़िट कर सकते हैं.

Image Credit: Facebook

चितरंजन पार्क, कालीबाड़ी

दिल्ली के चितरंजन पार्क के कालीबाड़ी, मेला ग्राउंड, को-ओपरेटिव ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति में एंजॉय कर सकते हैं.

Image Credit: Facebook

मिंटो रोड पूजा समिति

मिंटो रोड पूजा समिति 1940 से दुर्गा पूजा की मेज़बानी कर रही है. यहां पर आप एक सिंपल पंडाल देख सकते हैं.

Image Credit: Facebook

अंतरंगा दुर्गा पूजा, मयूर विहार

अंतरंगा दुर्गा पूजा की शुरूआत 1993 में हुई. यह पूजा बंगाली लोगों द्वारा बनाया गया NGO आयोजित करता है.

Image Credit: Facebook

आरामबाग दुर्गा पूजा समिति

आरामबाग दुर्गा पूजा समिति को बड़े बजट का आयोजन करने के लिए जाना जाता है. यहां आप दुर्गा पूजा का भव्य नज़ारा देख सकते हैं.

Image Credit: Facebook

तिमारपुर और सिविल लाइंस पूजा समिति

यह समिति भारत में सबसे पुरानी दुर्गा पूजाओं में से एक को होस्ट करती है. इसे 1914 में स्थापित किया गया था.

Image Credit: Facebook

सुशांत लोक, गुरुग्राम

सुशांत लोक पंडाल गुरुग्राम का सबसे फेमस पंडाल है. यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

Image Credit: Facebook