Dry Lips Care: सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Nov 19, 2023

लिप बाम का इस्तेमाल

सर्दियों में होठों को मॉइस्चराइज़्ड रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें. यह होठों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनता है और उन्हें सूखेपन से बचाता है.

घर पर बनाएं लिप स्क्रब

होठों की डेड स्किन को हटाकर उन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए घर पर नैचुरल लिप स्क्रब तैयार करें. इसके लिए बटर, शुगर और थोड़ा से हनी का मिक्सचर बना सकते हैं.

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल

सर्दियों में पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी एक अच्छा उपाय है. यह होठों को नरमी और मॉइस्चर प्रदान करता है.

अवॉयड लिकिंग लिप्स

होठों पर बार-बार जीभ ना लगाएं, इससे लिप्स और भी सूख सकते हैं. इससे बचने के लिए होठों पर लिप बाम या मॉइस्चराइजर लगाएं.

खीरे की स्लाइस

थोड़े थोड़े समय के बाद होठों पर ताज़े खीरा की स्लाइस लगाने से भी होठों को ठंडक मिलती है.

हनी एंड ग्लिसरीन मास्क

होठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए हनी और ग्लिसरीन का मिक्सचर बनाएं और होठों पर लगाएं.