सर्दियों में होठों को मॉइस्चराइज़्ड रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें. यह होठों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनता है और उन्हें सूखेपन से बचाता है.
होठों की डेड स्किन को हटाकर उन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए घर पर नैचुरल लिप स्क्रब तैयार करें. इसके लिए बटर, शुगर और थोड़ा से हनी का मिक्सचर बना सकते हैं.
सर्दियों में पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी एक अच्छा उपाय है. यह होठों को नरमी और मॉइस्चर प्रदान करता है.
होठों पर बार-बार जीभ ना लगाएं, इससे लिप्स और भी सूख सकते हैं. इससे बचने के लिए होठों पर लिप बाम या मॉइस्चराइजर लगाएं.
थोड़े थोड़े समय के बाद होठों पर ताज़े खीरा की स्लाइस लगाने से भी होठों को ठंडक मिलती है.
होठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए हनी और ग्लिसरीन का मिक्सचर बनाएं और होठों पर लगाएं.