रेगुलरली हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें, खासकर जब भी आप हाथों को धोते हैं. इससे आपके हाथ में नमी बनी रहेगी.
ग्लिसरीन और रोज़ वॉटर को मिक्स करके अपने हाथों पर लगाएं. इससे आपके हाथ नरम और मुलायम बने रहेंगे.
रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल अपने हाथों पर लगाएं. इससे आपके हाथ नर्म होंगे और स्किन ड्राई नहीं होगी.
गर्म पानी से हाथ धोने से बचें क्योंकि गर्म पानी स्किन को और भी ड्राई बना सकता है.
पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. डीहाईड्रेशन से स्किन ज्यादा सूख सकती है.
हाथों की डेड स्किन को हटाने के लिए हल्का सा एक्सफोलिएशन करें. इसके लिए शुगर और हनी का स्क्रब बना सकते हैं.
रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाकर कॉटन ग्लव्स पहनने से हाथों की स्किन सॉफ्ट रहेगी.