Dry Hair: रूखे बालों को सिल्की-स्मूद बनाने के लिए ऐसे करें मॉइस्चराइज

By Editorji News Desk
Published on | Apr 23, 2024

हेयर ऑयल मसाज

हफ्ते में दो बार तेल से मसाज करें. नारियल, बादाम या जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हेयर फॉलिकल्स तक पोषण पहुंचेगा.

डीप कंडीशनिंग

हर हफ्ते एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट करें. दही और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं.

अवॉयड हीट स्टाइलिंग

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन यूज़ न करें. इनसे बालों का नेचुरल ऑयल निकल जाता हैं, जिससे बाल ड्राई हो जाते हैं.

शैंपू केयर

बालों को कम से कम शैंपू करें और हमेशा सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. ज़्यादा बाल धोने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है.

ट्रिम करें

बालों के टिप्स को रेगुलर इंटरवल्स पर ट्रिम करते रहे ताकि स्प्लिट एंड्स से बचा जा सके और बाल हेल्दी रहें.

शरीर को हाइड्रेट करें

अपने शरीर को अंदर से भी हाइड्रेटिड रखें. ज़्यादा पानी पीएं और विटामिन्स और नुट्रिएंट्स से भरी हुई डायट लें.