हफ्ते में दो बार तेल से मसाज करें. नारियल, बादाम या जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हेयर फॉलिकल्स तक पोषण पहुंचेगा.
हर हफ्ते एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट करें. दही और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं.
स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन यूज़ न करें. इनसे बालों का नेचुरल ऑयल निकल जाता हैं, जिससे बाल ड्राई हो जाते हैं.
बालों को कम से कम शैंपू करें और हमेशा सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. ज़्यादा बाल धोने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है.
बालों के टिप्स को रेगुलर इंटरवल्स पर ट्रिम करते रहे ताकि स्प्लिट एंड्स से बचा जा सके और बाल हेल्दी रहें.
अपने शरीर को अंदर से भी हाइड्रेटिड रखें. ज़्यादा पानी पीएं और विटामिन्स और नुट्रिएंट्स से भरी हुई डायट लें.