Summer Hair Care: गर्मियों में बालों को डैमेज होने से बचाने के 7 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Apr 21, 2024

समर हेयर केयर

गर्मी के मौसम में पसीने के कारण बाल खराब हो जाते हैं. इस मौसम में बालों को हेल्दी रखने के लिए आप ये 7 टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

हेयर वॉश

गर्मी में पसीने का कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में हेयर वॉश करें. हफ्ते में कम से कम दो बार बाल जरूर धोएं.

हेयर मास्क

गर्मी के मौसम में बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. बालों में नैचुरल चीजों से बने मास्क लगाएं.

कंडीशनर

बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें. कंडीशनर लगाने से बाल मॉइश्चराइज़ हो जाते हैं.

हेयर सीरम

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए हेयर सीरम जरूरी है. बालों के टेक्सचर के हिसाब से हेयर सीरम का यूज़ करें.

एसपीएफ प्रोडक्ट्स

बालों में ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें एसपीएफ फैक्टर हो. ये प्रोडक्ट आपके बालों को सन एक्सपोज़र से होने वाले डैमेज से बचाएंगे.

हेयर ऑयलिंग

हेयर ऑयलिंग बेहद जरूरी है. बालों में तेल लगाने से यह मजबूत होते हैं. साथ ही, बालों को पोषण भी मिलता है.