Banana for Weight Gain and Loss: केले से वजन बढ़ाएं और घटाएं

By Editorji News Desk
Published on | Oct 27, 2023

केला वज़न बढ़ाएगा भी और घटाएगा भी

केला एक ऐसा फल है जिसे खाने से वज़न कम भी किया जा सकता है और बढ़ाया भी जा सकता है. बस उसे खाने का तरीका बदल जाता है

वजन बढ़ाने के लिए

केले और दूध का कॉम्बो वज़न बढ़ाने के लिए एकदम परफेक्ट है. इसे डेली खाने से वजन बढ़ता है.

ऐसे खाएं केला

इसे आप वर्कआउट करने के बाद मिल्कशेक या स्मूदी के रूप में पी सकते हैं.

पका केला खाएं

ध्यान रखें वज़न बढ़ाने के लिए पूरी तरह से पके हुए केले का इस्तेमाल करें.

वजन घटाने के लिए

केले में मौजूद फाइबर से लंबे समय तक भूख नहीं लगती, इसीलिए वेटलॉस में भी केला फायदेमंद है.

कम पका केला खाएं

कम पके केले में पके हुए केले की तुलना में कम शुगर होता है जो वज़न कम करने में मदद करता है.

एकदम कच्चा केला ना खाएं

ध्यान रखें कि बिल्कुल कच्चा केला ना खाएं बल्कि ऐसा केला खाएं जो मिडल स्टेज में हो, ना ज़्यादा कच्चा और ना ज़्यादा पका हुआ.