Diwali Spices: दिवाली पर समृद्धि लेकर आते हैं यह मसाले

By Editorji News Desk
Published on | Nov 10, 2023

लक्ष्मी-गणेश की पूजा

दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से घर में सुख समृद्धि आती है,

मसालों से समृद्धि

क्या आप जानते हैं कि किचन में रखे कुछ मसाले भी घर में सुख समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आते हैं, आइये जानते हैं.

दालचीनी

दालचीनी को धन और समृद्धि को अट्रैक्ट करने का साथी माना जाता है. इसकी मीठी सुगंध पाजिटिविटी को बढ़ाने से जोड़ी गयी है.

इलायची

इलायची को अच्छी किस्मत का प्रतिक माना जाता है और इसे अक्सर त्योहारों में इस्तेमाल किया जाता है.

लौंग

लौंग को अच्छी किस्मत और सुरक्षा से जोड़ा जाता है. अपने पर्स में थोड़ी लौंग रखने और घर से बाहर निकलने से पहले चबाने से घर में समृद्धि आती है.

केसर

माना जाता है कि भगवान को केसर वाला खाना चढ़ाने से परिवार में सौभाग्य आता है, क्योंकि यह पवित्रता, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है.