Diwali 2023: रंगोली बनाना होगा आसान, बस लें इन चीज़ों की मदद

By Editorji News Desk
Published on | Nov 09, 2023

चूड़ियां

रंगोली बनाने के लिए आप पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इससे छोटे-छोटे गोल डिजाइन बना सकते हैं.

कांटे वाले चम्म्च

कांटे वाले चम्मच से आप अपनी रंगोली में आकर्षक डिजाइन बना सकते हैं. फूलों पत्तियों से लेकर छोटे-छोटे डिजाइन बनाने में ये काफी यूजफुल है

Image Credit: Instagram

पेन या कोई नुकीली चीज

पेन या फिर किसी नुकीली जैसी चीजों से रंगोली को आप अलग-अलग डिजाइन दे सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है

स्टेंसिल्स

बाजार में कई तरह के रंगोली स्टेंसिल्स मौजूद हैं. आप उनकी मदद से किसी भी तरह की मुश्किल रंगोली डिजाइन आसानी से बना सकते हैं

Image Credit: amazon.com

पतली नोंक वाली छोटी बोतल

फेवीकॉल की बोतल या फिर रंगोली बनाने के लिए बाजार में पतली नोंक वाली बोतलें उपलब्ध हैं. उससे आप रंगोली बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं

चाय छन्नी

चाय छन्नी या फिर दूसरी छन्नी भी रंगोली बनाने में बेहद काम आती है. इसकी मदद से रंगोली में एक बराबर रंग भरना आसान हो जाता है

Image Credit: Instagramसुंदर रंगोली डिजाइन