रंगोली बनाने के लिए आप पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इससे छोटे-छोटे गोल डिजाइन बना सकते हैं.
कांटे वाले चम्मच से आप अपनी रंगोली में आकर्षक डिजाइन बना सकते हैं. फूलों पत्तियों से लेकर छोटे-छोटे डिजाइन बनाने में ये काफी यूजफुल है
पेन या फिर किसी नुकीली जैसी चीजों से रंगोली को आप अलग-अलग डिजाइन दे सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है
बाजार में कई तरह के रंगोली स्टेंसिल्स मौजूद हैं. आप उनकी मदद से किसी भी तरह की मुश्किल रंगोली डिजाइन आसानी से बना सकते हैं
फेवीकॉल की बोतल या फिर रंगोली बनाने के लिए बाजार में पतली नोंक वाली बोतलें उपलब्ध हैं. उससे आप रंगोली बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं
चाय छन्नी या फिर दूसरी छन्नी भी रंगोली बनाने में बेहद काम आती है. इसकी मदद से रंगोली में एक बराबर रंग भरना आसान हो जाता है