सुंदर से अल्पना डिजाइन बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है. बस जमीन पर पहले डिजाइन ड्रॉ कर लें. फिर अपने पसंद के रंग से आउटलाइन करें या फिर रंग भरें.
घर की दीवार से सटाकर आप कोने में रंगोली बना सकते हैं. कॉर्नर रंगोली दिखने में बेहद आकर्षक लगती हैं
आप घर के मंदिर के बाहर फूलों वाली रंगोली बना सकते हैं. दीयों से सजी फूलों वाली रंगोली बेहद खूबसूरत दिखती हैं, इन्हें बनाना भी बेहद आसान है.
घर के एंट्रेस पर मोर डिजाइन वाली रंगोली बनाइए, ये काफी खूबसूरत दिखेगी.
अगर आप ट्रेडिशनल गोल रंगोली की जगह चौकोर आकार की भी रंगोली बना सकते हैं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
कृष्णा, लक्ष्मी-गणेश जैसे देवी-देवताओं वाली रंगोली भी बेहद सुंदर दिखती हैं. लेकिन इन्हें बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
घर में गोल-गोल रंगोली के साथ आप दीवार किनारे बॉर्डर रंगोली बना सकते हैं. ये बेहद सुंदर लगते हैं.