Diwali Puja Samagri: दिवाली के लिए तैयार करें पूजा सामग्री

By Editorji News Desk
Published on | Nov 07, 2023

चौकी के लिए

लकड़ी की चौकी, चौकी को ढकने के लिए लाल या पीला कपड़ा, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां/चित्र सबसे पहले लेकर आएं.

टीका लगाने के लिए

भगवान को और घर के सदस्यों को टीका लगाने के लिए कुमकुम, चंदन, हल्दी, रोली, अक्षत और कलावा की ज़रूरत होगी.

पूजा में रखने के लिए

पूजा में रखने के लिए पान और सुपारी व साबुत नारियल और कलश रखा जाता है.

आरती के लिए

अगरबत्ती, धूप, दीपक के लिए घी, कपास की बत्ती, कपूर और आरती की थाली की ज़रूरत होगी.

दीये

आरती के लिए पीतल का दीपक और घर में रखने के लिए मिट्टी का दीपक लेकर आ सकते हैं.

प्रसाद के लिए

भगवान को भोग लगाने के लिए पंचामृत और फलों को रखें.

भगवान को चढ़ाने के लिए

भगवान को चढ़ाने के लिए फूल और आम के पत्तों की ज़रूरत होगी.

गेहूं और दूर्वा घास

साबुत गेहूं के दाने, दूर्वा घास, जनेऊ, एक छोटी झाड़ू, दक्षिणा यानि नोट और सिक्के की भी पूजा में ज़रूरत होगी.

कितने दीये जलाएं