लकड़ी की चौकी, चौकी को ढकने के लिए लाल या पीला कपड़ा, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां/चित्र सबसे पहले लेकर आएं.
भगवान को और घर के सदस्यों को टीका लगाने के लिए कुमकुम, चंदन, हल्दी, रोली, अक्षत और कलावा की ज़रूरत होगी.
पूजा में रखने के लिए पान और सुपारी व साबुत नारियल और कलश रखा जाता है.
अगरबत्ती, धूप, दीपक के लिए घी, कपास की बत्ती, कपूर और आरती की थाली की ज़रूरत होगी.
आरती के लिए पीतल का दीपक और घर में रखने के लिए मिट्टी का दीपक लेकर आ सकते हैं.
भगवान को भोग लगाने के लिए पंचामृत और फलों को रखें.
भगवान को चढ़ाने के लिए फूल और आम के पत्तों की ज़रूरत होगी.
साबुत गेहूं के दाने, दूर्वा घास, जनेऊ, एक छोटी झाड़ू, दक्षिणा यानि नोट और सिक्के की भी पूजा में ज़रूरत होगी.