दिवाली पर 13 दीये जलाने का महत्व है आइये जानते हैं कहां पर यह दिये जलाए जाने चाहिए.
पहला दीया धनतेरस के दिन यमदेव के नाम का दक्षिण दिशा में जलाना चाहिए.
दूसरा दीया जलाकर पूजा स्थल में रखना चाहिए.
घर में धन संपत्ति के लिए तीसरा दीया मां लक्ष्मी के समक्ष जलाने की मान्यता है.
घर में लगे तुलसी के पौधे के आगे चौथा दीया जलाया जाना चाहिए.
नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर करने के लिए पांचवा दीया घर के मुख्य दरवाजे के सामने जलाएं.
छठे दीये को पीपल के पेड़ के नीच जलाया जाना चाहिए.
घर के पास जिस मंदिर में आप पूजा करने जाते हैं उस मंदिर में सातवा दीया जलाएं.
आठवां दीया घर के कूड़ेदान के पास जलाएं, इससे नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में मदद मिलती है.
घर में सकारात्मक्ता बनाए रखने के लिए नौवें दीये को बाथरूम में जलाया जाना चाहिए.
घर की छत पर दसवें दीये को जलाएं.
घर में नारात्मकता को आने से रोकने के लिए घर की किसी खिड़की पर ग्यारहवां दीया जलाया जाता है.
अच्छी सेहत की कामना करते हुए घर की सबसे ऊंची जगह पर बारहवां दीया जलाएं.
तेरहवां दीया घर के पास के चौराहे पर जलाएं.