Diwali Diya: दिवाली पर कहां और कितने दीये जलाएं

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

13 दीये जलाने का महत्व

दिवाली पर 13 दीये जलाने का महत्व है आइये जानते हैं कहां पर यह दिये जलाए जाने चाहिए.

पहला दीया

पहला दीया धनतेरस के दिन यमदेव के नाम का दक्षिण दिशा में जलाना चाहिए.

दूसरा दीया

दूसरा दीया जलाकर पूजा स्थल में रखना चाहिए.

तीसरा दीया

घर में धन संपत्ति के लिए तीसरा दीया मां लक्ष्मी के समक्ष जलाने की मान्यता है.

चौथा दीया

घर में लगे तुलसी के पौधे के आगे चौथा दीया जलाया जाना चाहिए.

पांचवा दीया

नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर करने के लिए पांचवा दीया घर के मुख्य दरवाजे के सामने जलाएं.

छठा दीया

छठे दीये को पीपल के पेड़ के नीच जलाया जाना चाहिए.

सातवां दीया

घर के पास जिस मंदिर में आप पूजा करने जाते हैं उस मंदिर में सातवा दीया जलाएं.

आठवां दीया

आठवां दीया घर के कूड़ेदान के पास जलाएं, इससे नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में मदद मिलती है.

नौवां दीया

घर में सकारात्मक्ता बनाए रखने के लिए नौवें दीये को बाथरूम में जलाया जाना चाहिए.

दसवां दीया

घर की छत पर दसवें दीये को जलाएं.

ग्यारहवां दीया

घर में नारात्मकता को आने से रोकने के लिए घर की किसी खिड़की पर ग्यारहवां दीया जलाया जाता है.

बारहवां दीया

अच्छी सेहत की कामना करते हुए घर की सबसे ऊंची जगह पर बारहवां दीया जलाएं.

तेरहवां दीया

तेरहवां दीया घर के पास के चौराहे पर जलाएं.