Diwali Gift Ideas: दिवाली के लिए 7 इको फ्रेंडली गिफ्ट आइडिया

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

एयर प्योरिफाइंग इंडोर प्लांट

शहरों में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए आप एयर प्योरिफाइंग प्लांट जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट और बैंबू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं.

बैंबू और जूट से बने प्रोडक्ट्स

बैंबू और जूट से बने कॉफी मग, नैप्किन, बैग्स, टोकरी जैसी चीज़ें दे सकते हैं.

पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स

इस दिवाली आप अपनी फैमली-फ्रेंड्स के लिए नेचुरल चीज़ों से बने इको फ्रेंडली पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स ला सकते हैं.

बायो-डीग्रेडेबल कैंडल्स

अगर दिवाली पर आप कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप 100% नैचुरल बीज़वैक्स से बनी कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे धूंआ भी कम निलकता है.

हैंडमेड दिया

आप दिवाली के लिए हाथ से बनाए गए दिया दे सकते हैं. ये ना सिर्फ ट्रेडिशनल होते हैं बल्कि एक-फ्रेंडली भी होते हैं.

सोलर-पॉवर गैजेट्स

सोलर-पॉवर्ड गैजेट्स जैसे की सोलर लैम्प्स या सोलर चार्जर्स भी एक-फ्रेंडली गिफ्ट्स हो सकते हैं.

रीसाइकल्ड पेपर प्रोडक्ट्स

इस दिवाली रीसाइकल्ड कागज से बने नोटबुक्स, डायरी और पेन दे सकते हैं.

धनतेरस शॉपिंग