शहरों में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए आप एयर प्योरिफाइंग प्लांट जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट और बैंबू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं.
बैंबू और जूट से बने कॉफी मग, नैप्किन, बैग्स, टोकरी जैसी चीज़ें दे सकते हैं.
इस दिवाली आप अपनी फैमली-फ्रेंड्स के लिए नेचुरल चीज़ों से बने इको फ्रेंडली पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स ला सकते हैं.
अगर दिवाली पर आप कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप 100% नैचुरल बीज़वैक्स से बनी कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे धूंआ भी कम निलकता है.
आप दिवाली के लिए हाथ से बनाए गए दिया दे सकते हैं. ये ना सिर्फ ट्रेडिशनल होते हैं बल्कि एक-फ्रेंडली भी होते हैं.
सोलर-पॉवर्ड गैजेट्स जैसे की सोलर लैम्प्स या सोलर चार्जर्स भी एक-फ्रेंडली गिफ्ट्स हो सकते हैं.
इस दिवाली रीसाइकल्ड कागज से बने नोटबुक्स, डायरी और पेन दे सकते हैं.