Dhanteras 2023: धनतेरस पर ज़रूर घर लाएं ये 5 चीजें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 04, 2023

धनतेरस के दिन खरीदें ये 5 चीज़ें

धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा ये 5 चीज़ें ज़रूर खरीदें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं.

झाड़ू

इस दिन झाड़ू ज़रूर खरीदें. झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ये घर से नकारात्मक उर्जा बाहर निकालती है.

Image Credit: amazon.com

नमक

धनतेरस के दिन नमक खरीद कर घर लाने से धन लाभ होता है. घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

धनिया

धनतेरस पर साबुत धनिया जरुर घर लाना चाहिए, इसे गमले में बो दें. मान्यता है इससे धन की कमी नहीं होती है.

खील-बताशे

धनतेरस की शॉपिंग में खील-बताशे को भी ज़रूर शामिल करें. ये घर में खुशियां लेकर आते हैं

Image Credit: Instagram

गोमती चक्र

गोमती चक्र मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. धनतेरस के दिन गोमती चक्र जरूर खरीदकर घर लाएं. इसकी पूजा करने के बाद तिजोरी में रख दें

Image Credit: amazon.com