अगर आप भी धनतेरस के दिन सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम और टिप्स का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आप किसी ज्वैलर से ठगे न जायें.
वही सोना खरीदें जो इंडियन स्टैंडर्ड ब्यूरो (BIS) द्वारा सर्टिफाइड हो. हमेशा हॉलमार्क निशान वाला सोना ही खरीदें. ये गोल्ड क्वालिटी की गारंटी देता है.
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. भारत में सोने की शुद्धता का सामान्य स्तर 24, 22 और 18 है. वही शुद्धता स्तर चुनें जो आपके और बजट के लिए सही हो.
सोना खरीदते समय मेकिंग चार्ज को ध्यान में रखें. गोल्ड ज्वैलरी पर 3 से 30 फीसदी तक मेकिंग चार्ज हो सकता है.
गहने के डिजाइन के आधार पर ये जार्ज अलग हो सकते हैं. अलग-अलग ज्वैलर्स से मेकिंग चार्ज के बारे में पता करें और उनकी तुलना करें.
सोना खरीदने से पहले अलग-अलग ज्वैलर्स द्वारा निर्धारित कीमतों की तुलना ज़रूर करें. आप रेट ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
बाय-बैक पॉलिसी से आपको ये पता चल जाएगा कि भविष्य में ज्वैलर को सोना वापिस बेचने पर आपको कितना वापिस मिलेगा.
फेस्टिव सीजन के दौरान कई ज्वैलर्स डिस्काउंट ऑफर करते हैं. तो इन ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानकारी ज़रूर रखें और पैसे का सही इस्तेमाल करें.
आपको ज्वैलरी लेनी है या फिर सेविंग्स के लिए गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, उसी हिसाब से ज्वैलरी या कॉइन खरीदें.