ट्रेंड में है डेनिम वेयर, ऐसे करें इसे स्टाइल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 13, 2023

डेनिम वेयर फैशन ट्रेंड

डेनिम लुक एवरग्रीन है. लेकिन अगर आपको इस एवरग्रीन स्टाइल को कुछ नये अंदाज़ में कैरी करना है तो आप इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

मिनी स्कर्ट और टॉप

किसी भी आफ्टरनून डेट के लिए बेस्ट है जाह्नवी का ये थाई-हाई स्लिट मिनी स्कर्ट और टॉप. डेट के अलावा आप किसी आउटिंग के लिए इसे चुन सकते हैं

Image Credit: Instagram

पेंसिल स्कर्ट और टॉप

पेंसिल स्कर्ट के साथ डेनिम टॉप और क्रॉप स्टाइल डेनिम जैकेट! है ना बिलकुल शानदार लुक. हाई हील्स के साथ इस लुक को कंप्लीट करें

Image Credit: Instagram

डेनिम साड़ी

साड़ी की वैरायटी में कुछ नया शामिल करना है तो बिना सोचे समझे इस डेनिम साड़ी लुक को रिक्रिएट कीजिए. किसी भी पार्टी में दिखेंगी बिल्कुल हटके!

Image Credit: Instagram

बस्टियर और जींस

स्टेटमेंट मेकिंग एक्सेसरीज़ और डेनिम ट्विस्ट के साथ कृति का बस्टियर और जींस लुक है बेहद कमाल का.

Image Credit: Instagram

डेनिम को-ऑर्ड

अनन्या का डेनिम कॉर्सेट टॉप और डेनिम वाइड लेग पैंट फंकी लुक दे रहा है. टॉप में फ्रंट बटन और रिप्ड डिटेलिंग के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन है बेस्ट

Image Credit: Instagramमोनोक्रोम साड़ी लुक