डेनिम लुक एवरग्रीन है. लेकिन अगर आपको इस एवरग्रीन स्टाइल को कुछ नये अंदाज़ में कैरी करना है तो आप इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकते हैं.
किसी भी आफ्टरनून डेट के लिए बेस्ट है जाह्नवी का ये थाई-हाई स्लिट मिनी स्कर्ट और टॉप. डेट के अलावा आप किसी आउटिंग के लिए इसे चुन सकते हैं
पेंसिल स्कर्ट के साथ डेनिम टॉप और क्रॉप स्टाइल डेनिम जैकेट! है ना बिलकुल शानदार लुक. हाई हील्स के साथ इस लुक को कंप्लीट करें
साड़ी की वैरायटी में कुछ नया शामिल करना है तो बिना सोचे समझे इस डेनिम साड़ी लुक को रिक्रिएट कीजिए. किसी भी पार्टी में दिखेंगी बिल्कुल हटके!
स्टेटमेंट मेकिंग एक्सेसरीज़ और डेनिम ट्विस्ट के साथ कृति का बस्टियर और जींस लुक है बेहद कमाल का.
अनन्या का डेनिम कॉर्सेट टॉप और डेनिम वाइड लेग पैंट फंकी लुक दे रहा है. टॉप में फ्रंट बटन और रिप्ड डिटेलिंग के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन है बेस्ट