Dark Lips Care: होठ काले हो गए हैं तो 4 होममेड स्क्रब लगाएं

By Editorji News Desk
Published on | Dec 03, 2023

डार्क लिप्स

होठों का रंग दिन ब दिन काला होता जा रहा है तो आप घर पर बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं उन स्क्रब के बारे में...

नींबू और चीनी स्क्रब

1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच चीनी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और होठों पर लगाएं. फिर गुनगुने पानी से धो लें.

गुलाब के पत्ते और शहद स्क्रब

गुलाब के पत्तों को पीसकर 1 चम्मच शहद में मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे होठों पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें. फिर स्क्रब करके धो लें.

बीटरूट और नारियल तेल स्क्रब

1 चम्मच चुकंदर के रस में 1/2 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर एक स्क्रब बनाएं. इसे लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें फिर स्क्रब करके धो लें.

हल्दी और दूध स्क्रब

1/2 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच दूध डालकर पेस्ट बनाएं. होठों पर लगाकर 5-7 मिनट तक छोड़ दें. धीरे-धीरे स्क्रब करें और धो लें.

स्क्रब के बाद टिप्स

इन स्क्रब्स का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें. स्क्रब करने के बाद होठों को नरम बनाये रखने के लिए लिप बाम या नारियल तेल का इस्तेमाल करें.

SPF लिप बाम

सूर्य की रौशनी से होठों को बचाने के लिए SPF लिप बाम का इस्तेमाल करें.