Dark Chocolates in Periods: पीरियड्स में क्यों खानी चाहिए डार्क चॉकलेट

By Editorji News Desk
Published on | Jan 24, 2024

पीरियड्स में क्यों खाएं चॉकलेट

डार्क चॉकलेट को पीरियड्स के लिए अच्छी मानी जाती है. इसमें जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो पीरियड्स के दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

दर्द में आराम

डार्क चॉकलेट में सेरोटोनिन, एक एंटीडिप्रेसेंट होता है, जो दर्द में आराम पहुंचाने में मदद करता है.

मूड करे बेहतर

डार्क चॉकलेट में फ्लेवनॉल्स भरपूर मात्रा में होता है. इस खाने से पीरियड्स के दौरान मूड अच्छा रहता है.

स्ट्रेस को करता है कम

चॉकलेट, स्ट्रेस पैदा करने वाले हॉर्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करती है. ये पीरियड्स के दौरान महिलाओ में होने वाले स्ट्रेस तनाव को कम करता है.

फूड क्रेविंग पर कंट्रोल

चॉकलेट फूड क्रेविंग को रोकती है. पीरियड्स के दौरान प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजेन का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे फूड क्रेविंग बढ़ जाती है.

मांसपेशियों को आराम

डार्क चॉकलेट में मौजूद मिनरल्स, मैग्नीशियम, मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है. मिल्क चॉकलेट की तुलना में डार्क चॉकलेट में मैग्नीशियम अधिक होता है