अपने कर्ली हेयर के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें जिससे आपके बालो का नैचुरल ऑयल बैलेंस बना रहे.
रेगुलरली डीप कंडीशनिंग करें ताकि बाल सिल्की और मैजेबल बने रहें. आप किसी भी अच्छे क्वालिटी के डीप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कर्ली हेयर को फ्रिज़ फ्री बनाने के लिए लीव इन कंडीशनर या क्रीम का इस्तेमाल करें और इसे लगाने के बाद बालों को ऊपर की तरफ स्क्विज़ करें.
कर्ली बालों को कभी भी सूखने के बाद कंघी ना करें. कर्ली बालों पर हमेशा कंडिशनर लगाने के बाद ही कंघी कर लें.
कॉटन पिलोकनर के बजाये सिल्क या सैटन का इस्तेमाल करें ताकि बाल ग्लाइड करें और ब्रेकेज कम हो.
रेगुलर ट्रिम्स से दोमुंहें बालों को रोका जा सकता है, जिससे बाल हेल्दी बने रहें.
अपने हेयर टाइप के अनुसार हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जैसे कि लीव-इन कंडीशनर्स, कर्ल-एन्हान्सिंग जेल और क्रीम्स.