Hair Care: बालों को लंबा करने के लिए ऐसे लगाएं सरसों का तेल

By Editorji News Desk
Published on | Jan 08, 2024

गर्म सरसों का तेल

बालों में सरसों का तेल लगाने से पहले उसे थोड़ा गर्म कर लें. लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा गर्म ना करें.

बालों में मसाज

सरसों के तेल को अपने हाथों में लेकर बालों की जड़ों तक अच्छे से मालिश करें. मालिश हलकी हथेलियों से करें ताकि तेल अच्छे से बालों में समा जाये.

रातभर छोड़ दें

रात को सोने से पहले सरसों के तेल से बालों में अच्छे से मालिश करें. तेल को रात भर बालों में छोड़ दें.

शैंपू से धोएं

सुबह उठकर जेंटल शैम्पू का इस्तेमाल करके बालों को धो लें और सरसों के तेल को निकाल लें.

हफ्ते में दो बार

इस प्रोसेस को हफ्ते में दो बार रिपीट करें. ध्यान रहे हर बार सरसों के तेल को हल्का गर्म करें.

डाइट पर ध्यान दें

बालों को लंबा करने के लिए सही डायट भी जरूरी है. प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स से भरी डायट लें.

बालों को धोने का तरीका

बालों को धोने के लिए ज़्यादा गर्म पानी इस्तेमाल ना करें और शैंपू का इस्तेमाल हल्का करें.