Curdled Milk Uses: गर्मी में फट जाता है दूध? 7 तरीकों से करें इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | May 28, 2024

गर्मी में दूध फट जाता है

गर्मी के मौसम में दूध का फटना आम समस्या है. लेकिन इसे फेंकने के बजाय आप कई तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

पनीर बनाएं

फटे दूध को उबालकर छान लें और ठंडे पानी से धोकर सॉफ्ट पनीर तैयार कर लें.

छेना मिठाई

फटे दूध से छेना बनाएं. इसे गुड़ या चीनी के साथ मिलाकर रसगुल्ला, रस मलाई या अन्य बंगाली मिठाइयां तैयार कर सकते हैं.

दही या छाछ

फटे दूध को थोड़ा और उबालें और उसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं. इसे रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह आपका ताजा दही तैयार हो जाएगी.

बेकिंग

फटे दूध को केक या मफिन बनाने में इस्तेमाल करें. इसका स्वाद और टेक्सचर बेकिंग के लिए परफेक्ट होता है.

ग्रेवी में करें इस्तेमाल

जिस सब्जी में क्रीम का इस्तेमाल करते हैं उसमें क्रीम की जगह फटे हुए दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फेस पैक

फटे दूध को बेसन और हल्दी के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर स्किन को नरिश करें.

फटे दूध का पानी

दूध के गाढ़े हिस्से को छोड़कर पानी निकाल लें. इसका इस्तेमाल चेहरा धोने और बालों को कंडिशनिंग करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.