Curd Side Effects: गर्मियों में भी इन लोगों को नहीं खानी चाहिए दही

By Editorji News Desk
Published on | May 17, 2024

हेल्दी है दही

दही एक हेल्दी और रिफ्रेशिंग फूड आइटम है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाता है और डाइजेशन में मदद करता है

दही खान से बचें

लेकिन कुछ लोगों को इसे खाने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं किन लोगों को गर्मियों में भी दही नहीं खाना चाहिए.

अस्थमा

जिन लोगों को अस्थमा या सांस संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें दही से बचना चाहिए. दही ठंडा होता है और इससे कफ बनने की संभावना बढ़ जाती है.

पेट से संबंधित समस्याएं

एसिडिटी, गैस्ट्रिक अल्सर या पेट से संबंधित समस्याएं हैं को दही का सेवन सावधानी से करना चाहिए.

सर्दी या खांसी

अगर आपको सर्दी या खांसी है, तो दही खाने से बचना चाहिए. दही ठंडी होती है और इसे खाने से सर्दी और खांसी की समस्या और बढ़ सकती है.

हाई यूरिक एसिड

यूरिक एसिड बढ़ा हुआ रहता है तो दही के सेवन से बचना चाहिए. हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को ज्यादा प्रोटीन लेने की मनाही होती है.

गैस और ब्लोटिंग

अगर आपको गैस और ब्लोटिंग की समस्या रहती है तो दही खाने से बचें. दही पचने में हेवी होती है, इसलिए इससे परेशानी और बढ़ सकती है.

लैक्टोज इंटॉलरेंस

लैक्टोज इंटॉलरेंस वाले लोगों के शरीर में लैक्टेज एंज़ाइम की कमी होती है, जिससे उन्हें दही और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स पचाने में दिक्कत होती है.