Curd Facial: शादी के दिन खूब चमकेगा चेहरा, आज से ही शुरू करें ये काम

By Editorji News Desk
Published on | May 28, 2024

ग्लोइंग स्किन के लिए दही फेशियल

शादी से पहले ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दही फेशियल कर सकते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाता है.

दही फेशियल सामग्री

दही फेशियल के लिए 2 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेसन की जरूरत होगी.

क्लेंज़िंग

सबसे पहले, चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से साफ करें और हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

दही मास्क

एक बोल में दही, शहद और नींबू का रस मिलाएं. चाहें तो बेसन भी मिला सकते हैं ताकि एक थिक पेस्ट बन सके.

अप्लाई करें

इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर इवनली लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें.

मालिश

हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और पोर्स साफ होंगे.

धोएं

ठंडे पानी से चेहरा धो लें और तौलिए से थपथपा कर सुखाएं.

मॉइश्चराइज़िंग

लास्ट में, एक माइल्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे.