Summer Bride: गर्मी में बनने जा रही हैं दुल्हन? आपके लिए हैं ये लहंगे

By Editorji News Desk
Published on | May 24, 2024

समर ब्राइड

अगर आपकी शादी गर्मी में है और आप इस बात से परेशान हैं कि कैसा लहंगा लेना है तो हम आपको कुछ आइडियाज़ दे देते हैं.

लैवेंडर

गर्मियों के लिए लैवेंडर कलर का लहंगा परफेक्ट है. इस कलर में आजकल ब्राइडल लहंगे भी मार्केट में मिलने लगे हैं.

ऑरेंज

ऑरेंज कलर का ब्राइडल लहंगा भी काफी प्यारा लगता है. आजकल बर्न्ट ऑरेंज कलर काफी ट्रेंड में है.

गोल्डन

गोल्डन कलर के लहंगे को भी आप ऑप्शन में रख सकते हैं. ये ऐसा कलर है जिसे आप बाद में भी आसानी से यूज़ कर सकते हैं.

बेबी पिंक

समर वेडिंग के लिए इसे सबसे परफेक्ट कलर कहें तो गलत नहीं होगा. आप बेबी पिंक कलर भी ट्राई कर सकते हैं.

पर्पल

लैवेंडर से थोड़ा डार्क और पर्पल से थोड़ा हल्का ये कलर समर वेडिंग के लिए परफेक्ट साबित होगा.

मिंट ग्रीन

शादी में मिंट ग्रीन का कलर आपको काफी सूट करेगा साथ ही ये आंखों को सुकून देने वाला कलर है.

पाउडर ब्लू

पाउडर ब्लू कलर का लहंगा पहनेंगी तो आप सबसे अलग ब्राइड लगेंगी, क्योंकि अभी ये कलर उतना ट्रेंड में नहीं आया है.