Cooling Face Mask: गर्मियों में स्किन को फ्रेश रखेंगे ये 5 फेस मास्क

By Editorji News Desk
Published on | Apr 27, 2024

कूलिंग फेस मास्क

गर्मी में जब धूप और धूल-मिट्टी के असर से स्किन डैमेज हो जाती है तो कूलिंग फेस मास्क स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटिड रखते हैं.

स्किन नरिश

ये मास्क स्किन को नरिश करते हैं और तनाव को कम करते हैं जिससे आपकी स्किन रेडियंट और हेल्दी दिखती है.

एलोवेरा फेस मास्क

एलोवेरा जेल को नैचुरली ठंडक देने के लिए जाना जाता है. इसके एंटीसेप्टिक गुण स्किन को फ्रेश रखते हैं और गर्मी के असर से बचाते हैं.

खीरा और दही

खीरे के पेस्ट में दही मिलाकर फेस मास्क बनाएं. ये स्किन को ठंडक पहुंचाता है और तनाव कम करता है.

तरबूज़ फेस मास्क

तरबूज़ में पानी की ज्यादा मात्रा होती है जो स्किन को पोषित और हाइड्रेटेड रखता है. तरबूज का पेस्ट चेहरे पर लगाकर रखने से स्किन को ठंडक मिलती है.

पुदीना और मुल्तानी मिटटी

पुदीने की ठंडक और मुल्तानी मिटटी की साफ़ करने की क्षमता स्किन को साफ़ और ताजगी देती है. इसे लगाने से स्किन के पोर्स साफ़ हो जाते हैं.

रोज वॉटर फेस मास्क

गुलाब जल के एंटीसेप्टिक गुण स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. गुलाब जल को कॉटन बॉल से 15-20 मिनट लगाएं और फिर धो लें.

टेस्ट करें

ध्यान रखें की आप जो भी मास्क इस्तेमाल करते हैं उससे पहले अपनी स्किन पर एलर्जी टेस्ट जरूर करें.