Blackheads: घर की इन चीज़ों से हटाएं नाक और ठुड्डी पर जमे ब्लैकहेड्स

By Editorji News Desk
Published on | Apr 19, 2024

ब्लैकहेड्स हटाने के तरीके

ब्लैकहेड्स होना आम समस्या है लेकिन इन्हें चेहरे से हटाना उतना ही मुश्किल है. आइये जानते हैं नैचुरल तरीके से ब्लैकहेड्स हटाने की कुछ टिप्स.

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट चेहरे पर लगाकर सूखने दें. फिर ठन्डे पानी से धो लें. यह पोर्स साफ़ करता है और ब्लैकहेड्स को निकालने में मदद करता है

नीम का पानी

नीम के पत्तो को पानी में उबालें और उस पानी से अपने चेहरे को धो लें. नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी त्वचा को साफ़ रखते हैं और ब्लैकहेड्स दूर करते हैं.

हल्दी और नींबू का रस

हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो लें.

स्टीम थेरेपी

पानी उबाल लें और फिर उस पानी के ऊपर अपने चेहरे को रखें ताकि स्टीम चेहरे के पोर्स को खोल सके. फिर धीरे-धीरे अपनी उंगलियों से ब्लैकहेड्स को निकाल लें.

बेकिंग सोडा

1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच पानी मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे ब्लैकहेड्स पर 10-15 मिनट लगाकर रखें. बाद में पानी से धो लें.

केले का छिलका

केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंकने की बजाय स्किन पर रगड़ लें. इसे ब्लैकहेड्स निकालने में मदद मिलेगी और स्किन भी हेल्दी रहेगी.