डॉल्स म्यूजियम में 85 से अधिक देशों की 6500 सुंदर गुड़िया हैं. यहां आप बच्चों को लेकर जा सकते हैं.
''जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं''. यहां जाकर आपके बच्चे कुछ ऐसा ही कहेंगे.
बच्चों को नेशनल रेल म्यूज़ियम काफी पसंद आएगा. यहां पर म्यूज़ियम के साथ-साथ एक टॉय ट्रेन भी है जिसकी सवारी की जा सकती है.
बच्चों की क्रिएटिव स्किल बढ़ाने के लिए यहां लेकर जाएं. यहां पर स्केट पार्क, ट्रैफिक पार्क, ट्रेडिशनल और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स और कैंपिंग हॉस्टल हैं.
स्काई शो के जरिए बच्चों को तारों और ब्रह्मांड के बारे में बताना चाहते हैं तो नेहरू प्लैनेटेरियम ले जा सकते हैं.
बच्चों को हर तरह के जानवरों के बारे में बताना चाहते हैं तो आप ज़ू लेकर आ सकते हैं. यहां बच्चे खूब एंजॉय करेंगे.
यहां बच्चे मौज-मस्ती करने के साथ साथ ज्ञान की बातें भी सीख सकते हैं. इस विज्ञान केंद्र में बच्चों के ले जाना एक दम सही निर्णय होगा.