Children's Day: दिल्ली की ये 7 जगहें बच्चों को ज़रूर घुमाएं

By Editorji News Desk
Published on | Nov 13, 2023

डॉल्स म्यूजियम (Dolls Museum)

डॉल्स म्यूजियम में 85 से अधिक देशों की 6500 सुंदर गुड़िया हैं. यहां आप बच्चों को लेकर जा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

म्यूजियम ऑफ़ इल्यूज़न (Museum of Illusion)

''जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं''. यहां जाकर आपके बच्चे कुछ ऐसा ही कहेंगे.

Image Credit: Instagram

नेशनल रेल म्यूजियम (National Rail Museum)

बच्चों को नेशनल रेल म्यूज़ियम काफी पसंद आएगा. यहां पर म्यूज़ियम के साथ-साथ एक टॉय ट्रेन भी है जिसकी सवारी की जा सकती है.

Image Credit: Instagram

नेशनल बाल भवन (National Bal Bhavan)

बच्चों की क्रिएटिव स्किल बढ़ाने के लिए यहां लेकर जाएं. यहां पर स्केट पार्क, ट्रैफिक पार्क, ट्रेडिशनल और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स और कैंपिंग हॉस्टल हैं.

Image Credit: Instagram

नेहरू तारामंडल (Nehru Planetarium)

स्काई शो के जरिए बच्चों को तारों और ब्रह्मांड के बारे में बताना चाहते हैं तो नेहरू प्लैनेटेरियम ले जा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

नेशनल जूलॉजिकल पार्क (National Zoological Park)

बच्चों को हर तरह के जानवरों के बारे में बताना चाहते हैं तो आप ज़ू लेकर आ सकते हैं. यहां बच्चे खूब एंजॉय करेंगे.

Image Credit: Instagram

राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र (National Science Centre)

यहां बच्चे मौज-मस्ती करने के साथ साथ ज्ञान की बातें भी सीख सकते हैं. इस विज्ञान केंद्र में बच्चों के ले जाना एक दम सही निर्णय होगा.

Image Credit: Instagramबच्चों की केयर