ओडिशा में स्थित कोणार्क के सूर्य मंदिर अपने शिल्पकला के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसकी खासियत है कि सूर्य की पहली किरण मंदिर के मेन गेट से टकराती है
गुजरात में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर अपनी स्थापत्य कला का बेजोड़ उदाहरण है. मोढेरा के सूर्य मंदिर के दो हिस्से हैं पहला हिस्सा गर्भगृह और दूसरा सभामंडप
यह मंदिर अनंतनाग से पहलगाम के रास्ते में मार्तण्ड नामक जगह पर स्थित है. देशभर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में ये मंदिर शुमार है.
बिहार के औरंगाबाद जिले में भगवान सूर्यदेव का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जिसका द्वार पूर्व की बजाय पश्चिम की ओर है.
राजस्थान के झालावाड़ का दूसरा जुड़वा शहर झालरापाटन को घाटियों का शहर भी कहा जाता है. शहर के बीचों बीच स्थित सूर्य मंदिर झालरापाटन का दर्शनीय स्थल है.
तमिलनाडु में कुंभकोणम के पास सूर्यनार कोविल मंदिर सूर्य भगवान को समर्पित है. ये तमिलनाडु का इकलौता मंदिर है जहां सभी ग्रह देवताओं के लिए अलग मंदिर है