Chhath Puja 2023: छठ पर देश के 6 सूर्य मंदिरों के करें दर्शन

By Editorji News Desk
Published on | Nov 19, 2023

कोणार्क का सूर्य मंदिर

ओडिशा में स्थित कोणार्क के सूर्य मंदिर अपने शिल्पकला के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसकी खासियत है कि सूर्य की पहली किरण मंदिर के मेन गेट से टकराती है

Image Credit: Instagram

मोढेरा का सूर्य मंदिर

गुजरात में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर अपनी स्थापत्य कला का बेजोड़ उदाहरण है. मोढेरा के सूर्य मंदिर के दो हिस्से हैं पहला हिस्सा गर्भगृह और दूसरा सभामंडप

Image Credit: Instagram

मार्तंड मंदिर, कश्मीर

यह मंदिर अनंतनाग से पहलगाम के रास्ते में मार्तण्ड नामक जगह पर स्थित है. देशभर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में ये मंदिर शुमार है.

Image Credit: Instagram

देव सूर्य मंदिर, औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद जिले में भगवान सूर्यदेव का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जिसका द्वार पूर्व की बजाय पश्चिम की ओर है.

Image Credit: Instagram

झालरापाटन सूर्य मंदिर

राजस्थान के झालावाड़ का दूसरा जुड़वा शहर झालरापाटन को घाटियों का शहर भी कहा जाता है. शहर के बीचों बीच स्थित सूर्य मंदिर झालरापाटन का दर्शनीय स्थल है.

Image Credit: Instagram

श्री सूर्यनार कोविल, तमिलनाडु

तमिलनाडु में कुंभकोणम के पास सूर्यनार कोविल मंदिर सूर्य भगवान को समर्पित है. ये तमिलनाडु का इकलौता मंदिर है जहां सभी ग्रह देवताओं के लिए अलग मंदिर है

Image Credit: Instagramछठ की रोचक मान्यताएं