Chhath Puja 2023: जानिये छठ पूजा से जुड़ी कुछ रोचक मान्यताएं

By Editorji News Desk
Published on | Nov 17, 2023

बिना सिले कपड़े

छठ पूजा के दौरान वर्ती महिलाएं कोरा साड़ी यानी नए कपड़े पहनती है. बिहार के कुछ जगहों पर बिना सिले हुए कपड़े ही पहनने की मान्यता है

सूती साड़ी बेहतर विकल्प

ये परंपरा काफी सदियों से चलती आ रही है यही वजह है कि महिलाएं पूजा के दौरान सूती साड़ी पहनती है. सिला हुआ होने के कारण वो ब्लाउज नहीं पहनतीं

पुरुषों के लिए धोती

वहीं, अगर कोई पुरुष छठ व्रत करता है तो उसे धोती पहनने की परंपरा है

बीच में नहीं छोड़ सकते व्रत

अगर छठ का व्रत एक बार शुरू कर दिया जाए तो इस बीच में नहीं छोड़ना होता है

अगली पीढ़ी तक पहुंचने तक व्रत

ये व्रत तब तक किया जाता है जब तक की परिवार की अगली पीढ़ी की कोई महिला इस व्रत को करना शुरू ना कर दें.

नाक से मांग तक सिंदूर

छठ पूजा में महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर लगाती हैं. इस पूजा में 3 तरह के सिंदूर का इस्तेमाल होता है. पहला सुर्ख लाल, दूसरा पीला और तीसरा मटिया सिंदूर

छठ की जरूरी चीज़ें