Chhath Puja 2023: इन 6 चीज़ों के बिना अधूरी है छठ पूजा

By Editorji News Desk
Published on | Nov 17, 2023

लौकी, चने की दाल और चावल

नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरुआत होती है. इस दिन लौकी, चने की दाल और चावल का महत्व है. व्रत रखने वाले नहाय खाय के दिन भोजन में यही खाते हैं.

Image Credit: Instagram

रसिया

छठ पूजा के दूसरे दिन यानि खरना पर खीर का प्रसाद बनता है जिसे रसिया भी कहते हैं. इसे दूध और गुड़ से बनाया जाता है. ये सबसे महत्वपूर्ण प्रसाद होता है.

Image Credit: Instagram

पीला सिंदूर या भाखरा सिंदूर

छठ पूजा में व्रती महिलाएं पीला सिंदूर लगाती हैं. इसे भाखरा सिंदूर भी कहते हैं. सिंदूर सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक होता है.

Image Credit: Instagram

ठेकुआ

ठेकुआ के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है. इसे आटे और चीनी से तैयार किया जाता है. इसे छठ पूजा का महा प्रसाद माना जाता है. इसे खरना के दिन बनाया जाता है

Image Credit: Instagram

सूर्य को अर्घ्य

छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य के बिना पूजा पूर्ण नहीं होती. खरना के अगले दिन डूबते सूर्य को और उसके अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण करते हैं.

Image Credit: Instagram

नारियल और सूप

छठ पूजा में नारियल और सूप का होना जरूरी है. इसके बिना सूर्य देव को अर्घ्य नहीं दिया जा सकता है.

Image Credit: Instagramछठ पूजा के नियम