Chhath Puja 2023: पहली बार कर रहे हैं छठ पूजा, बरतें ये नियम

By Editorji News Desk
Published on | Nov 16, 2023

नया चूल्हा

छठ पूजा में प्रसाद का काफी महत्व होता है, इसे बनाते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. प्रसाद बनाने के लिए नये चूल्हे का इस्तेमाल करें.

सबके साथ मिलकर प्रसाद खाएं

छठ पूजा का पर्व सबके साथ मिलकर मनाया जाने वाला खास पर्व है. पूजा के लिए तैयार किये गये प्रसाद को सभी में बांट कर खाएं.

प्रसाद जूठा ना करें

छठ पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है. इसीलिए उसे बनाते समय टेस्ट ना करें, प्रसाद बनाने वाली जगह को साफ रखें.

अर्घ्य से पहले कुछ ना खाएं

सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज का सेवन ना करें. बिस्तर की बजाय जमीन पर सोने की परंपरा है

लहसून-प्याज़ से परहेज

लहसून-प्याज से परहेज करें, साथ ही छठ पूजा के दिनों में घर में भी इसके इस्तेमाल से बचें

मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल

छठ पूजा में मिट्टी या बांस के बर्तनों का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक और स्टील का इस्तेमाल ना करें

छठ पूजा की कथा