छठ पूजा में प्रसाद का काफी महत्व होता है, इसे बनाते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. प्रसाद बनाने के लिए नये चूल्हे का इस्तेमाल करें.
छठ पूजा का पर्व सबके साथ मिलकर मनाया जाने वाला खास पर्व है. पूजा के लिए तैयार किये गये प्रसाद को सभी में बांट कर खाएं.
छठ पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है. इसीलिए उसे बनाते समय टेस्ट ना करें, प्रसाद बनाने वाली जगह को साफ रखें.
सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज का सेवन ना करें. बिस्तर की बजाय जमीन पर सोने की परंपरा है
लहसून-प्याज से परहेज करें, साथ ही छठ पूजा के दिनों में घर में भी इसके इस्तेमाल से बचें
छठ पूजा में मिट्टी या बांस के बर्तनों का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक और स्टील का इस्तेमाल ना करें