Bridal Makeup Kit: दुल्हन की मेकअप किट की ज़रूरी चीज़ें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 20, 2023

स्किन केयर

सबसे पहले स्किन केयर के लिए फेश वॉश, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन एक ब्राइड के पास होनी चाहिए.

बेस के लिए

मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर और कॉम्पैक्ट पाउडर को अपनी लिस्ट में शामिल करें.

आंखों के लिए

आई मेकअप के लिए आईलाइनर, काजल, मस्कारा, आई शैडो, फेक आई लैशिज और आइब्रो पेंसिल अपनी शादी से पहले ज़रूर खरीद लें.

ब्लश और हाईलाइटर

अपनी मेकअप लिस्ट में ब्लश और हाईलाइटर भी शामिल करें.

लिपस्टिक और लिप लाइनर

लिप्स के लिए आपके पसंद के सभी लिपस्टिक शेड्स, लिप लाइनर और लिप ग्लॉस अपनी किट में रखें.

मेकअप ब्रश

मेकअप ब्रश और स्पॉन्जेस से मेकअप को स्मूथ तरीके से अप्लाई किया जा सकता है.

सेटिंग स्प्रे

मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है.

मेकअप रिमुवर

मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमुवर अपनी ब्राइडल किट में ज़रूर रखें.