Bitter Taste for Better Health:ये कड़वी चीजें है बेहद हेल्दी

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

करेला

करेला स्वाद में कड़वा होता है, लेकिन विटामिन A, C, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये ना केवल आपको फिट रखता है बल्कि डायबिटीज से भी राहत दिलाता है.

पत्तेदार हरी सब्जियां

मूली, पालक जैसी सब्जियां क्रूसिफेरस होती हैं. इन सब्जियों में ग्लूकोसाइनेट्स भरपूर होता है. ये शरीर को संक्रमण और दूसरी बीमारियों से दूर रखता है.

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट में भरपूर मात्रा में कोको होता है, पॉलीफेनॉल से भरपूर कोको में एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है

ग्रीन टी

ग्रीन टी पीने में कड़वा होता है लेकिन एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है इसमें मौजूद पॉलीफेनोल दिल से जुड़ी बीमारी और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है.

सीट्रस फ्रूट के छिलके

नींबू और संतरे जैसे खट्टे फलों के छिलकों में फ्लेवेनॉयड्स होते हैं जिसके कारण इनका स्वाद कड़वा होता है. फ्लैवेनॉयड्स फलों को कीड़ों से बचाता है.

क्रैनबेरी

क्रैनबेरी स्वाद में कड़वा, खट्टा और बेहद तीखा होते हैं, जो पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

हरी पत्तियों के गुण