Bihari Sweets: बिहार की इन मिठाइयों को चख कर कहेंगे वाह!

By Editorji News Desk
Published on | Nov 09, 2023

खाजा

इस क्रिस्पी मिठाई को आटा, चीनी और मावा से बनाया जाता है और फिर तेल में डीप फ्राई करके गर्मागर्म परोसा जाता है. ये खाने में बेहद सॉफ्ट होता है.

Image Credit: Instagram

परवल की मिठाई

अपने लाजवाब स्वाद के लिए परवल की मिठाई बेहद मशहूर है. खोये को पंचमेवे के साथ तैयार कर उसे परवल में भरकर बनाया जाता है.

Image Credit: Instagram

अनरसा

गया की एक और मिठाई है जो लोगों जो जुबान पर चढ़ती है- वो है अनरसा. इसे अरवा चावल और खोया से तैयार किया जाता है.

Image Credit: Instagram

लौंगलता

ये बिहार में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली मिठाइयों में से एक है. स्वाद ऐसा कि नाम सुनते ही बस इसे खाने का मन कर जाता है. ये जल्दी खराब भी नहीं होता है.

Image Credit: Instagram

तिलकुट

सर्दियों की खास मिठाई जो तिल, गुड़ और चीनी से बनाई जाती है. आप इसे गजक का बिहारी वर्जन कह सकते हैं. खासकर बिहार के गया के हाथ के बने तिलकुट काफी मशहूर

Image Credit: Instagram

खुरमा

भोजपुर की खुरमा मिठाई ना सिर्फ बिहार बल्कि बाहर भी काफी मशहूर है. एक निश्चित ताप पर छेना को चीनी के पाग में पका कर तैयार किया जाता है.

Image Credit: Instagramफल से बनाएं सब्जी